‘संजू को लगातार मौका दीजिए…,’ सैमसन को पाकिस्तान से मिला समर्थन; दिग्गज ने दी नसीहत
Pakistan Great Supports Sanju Samson Advised Indian Team to Give Continuous Chances (Image- X)
Shoaib Akhtar Supports Sanju Samson: भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर लगातार चर्चा में रहता है। उनकी टीम में जगह स्थिर नहीं रहती है। कभी-कभी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है। वहीं कभी-कभी उन्हें एक-दो मौके मिलते हैं जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाते और फिर बाहर हो जाते हैं। कुल मिलाकर उन्हें लगातार मौके नहीं मिलते हैं। जबकि हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे शतक से उन्होंने अपनी काबीलियत को दिखाया था। अब इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने उनका समर्थन किया है।
क्या बोले शोएब अख्तर?
अक्सर क्रिकेट पंडित और फैंस का यही कहना रहता है कि अगर आपको संजू सैमसन की काबीलियत तो चेक करना है तो उन्हें लगातार मौका दीजिए। ऐसा ही कुछ रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर रहे शोएब अख्तर ने भी कहा है। अख्तर ने कहा कि सिर्फ एक मौका देकर आप संजू सैमसन की काबीलियत को नहीं आंक सकते हैं। अगर आपको उन्हें खिलाना है या उनकी काबीलियत को पहचानना है तो लगातार मौके दीजिए।
मगर यहां कुछ ऐसा होता है कि संजू को टी20 वर्ल्ड कप के साल में वनडे टीम में जगह मिलती है और वनडे वर्ल्ड कप के साल में वह टी20 खेल रहे थे। हाल ही में अफगानिस्तान सीरीज में वह टी20 स्क्वॉड का हिस्सा बने क्योंकि हार्दिक, सूर्या, ईशान और राहुल कोई भी टीम में नहीं था। वह टीम के स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सिर्फ आखिरी टी20 में खेलने का मौका मिला। यहां वह खाता नहीं खोल सके लेकिन विकेट के पीछे उन्होंने शानदार स्टंपिंग और डायरेक्ट हिट से रनआउट किया।
संजू सैमसन का करियर रिकॉर्ड
संजू सैमसन के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 16 वनडे इंटरनेशल और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टी20 में 133 के स्ट्राइक से 374 रन दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने एक पचासा लगाया है। वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 56.6 की औसत से 510 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक वनडे में दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के स्क्वॉड का ऐलान, DCCI ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कौन बनेगा टेस्ट सीरीज का विनर? सामने आई बड़ी भविष्यवाणी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.