TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी ने बनाया रिटायरमेंट लेने का मन! टेस्ट टीम से वापस लिया था नाम

Pakistan Cricketer Retirement News Updates: पाकिस्तान के एक बड़े खिलाड़ी ने हाल ही में टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया था। अब उनके रिटायरमेंट का मन बनाने की खबर सामने आई है।

Pakistan Cricketer Makes Plan of retirement from international cricket (Image- PCB X)
Pakistan Cricketer Retirement News Updates: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का खौफ पिछले कुछ दिनों में खत्म सा हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान उनका खौफ चरम पर था। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी जबरदस्त पिटाई हुई। उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपना नाम वर्कलोड का हवाला देकर वापस ले लिया। हालांकि, उस दौरान वह बिग बैश लीग में खेलते नजर आए। इसकी काफी आलोचना हुई। अब रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि ऐसे सभी माहौल से दुखी होकर हारिस ने रिटायरमेंट लेने का मन बना लिया था।

न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा हैं हारिस

पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि हारिस रऊफ ने रिटायरमेंट लेने का मन बना लिया था। वह वर्ल्ड कप के बाद अब सीधे न्यूजीलैंड सीरीज में लौटे हैं। वह टीम के टी20 स्क्वॉड का हिस्सा हैं। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में उन्होंने टीम में वापसी की है। वह पहले दो टी20 में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अब इस साल 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह अपनी जगह को कितना ठोस कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में उनकी रफ्तार का खौफ खत्म होता दिखा है। हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपना नाम वापस लिया था। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही कोच मिकी ऑर्थर को इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि, ऑर्थर ने उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दी थी। लेकिन फिर भी वह नहीं गए थे और उन्होंने इनकार कर दिया था। इसके बाद वह बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते दिखे। उनके ऊपर टेस्ट से दूरी बनाने के आरोप लगे। उनकी काफी आलोचना भी हुई। इसके बाद वह इस कदर दुखी हो गए कि उन्होंने रिटायरमेंट का मन बना लिया। लेकिन इसके बाद अपने करीबियों और परिवार वालों के कहने पर उन्होंने अपना फैसला बदला। ऐसी खबरें पाकिस्तानी मीडिया में चल रही हैं। फिलहाल इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है।

कैसा रहा है हारिस रऊफ का करियर?

हारिस रऊफ ने 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था। करीब दो साल में वह सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेले हैं। उन्होंने 1 दिसंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में पहला और आखिरी टेस्ट खेला था। जबकि वह पाकिस्तान के लिए 37 वनडे इंटरनेशनल खेलकर 69 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा 64 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 88 विकेट दर्ज हैं। यह भी पढ़ें- शिवम दुबे को मिलने वाला है BCCI से खास तोहफा, यशस्वी जायसवाल की भी खुल सकती है किस्मत! यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ी जंग, आमने-सामने सीनियर खिलाड़ी और मोहम्मद हफीज


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.