PAK W Vs ENG W: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा डार ने इतिहास रच दिया है। निदा दार महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। निदा T20 में यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
निदा डार ने 4 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। नैटली सिवर-ब्रंट ने 40 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली है।
औरपढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें