TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: शाहिद अफरीदी का नया ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किए ये दो खिलाड़ी

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ सलेक्टर बनने के बाद शाहिद अफरीदी चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। हाल ही पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए 21 खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में छह नए खिलाड़ी शामिल थे। फखर […]

PAK vs NZ ODI Fakhar Zaman Haris Sohail Shahid Afridi
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ सलेक्टर बनने के बाद शाहिद अफरीदी चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। हाल ही पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए 21 खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में छह नए खिलाड़ी शामिल थे।

फखर जमां और हारिस सोहेल शामिल

इसके बाद पीसीबी ने मोहम्मद हसनैन को इस लिस्ट में शामिल कर खिलाड़ियों की कुल संख्या 22 कर दी। अब शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार को इसमें दो खिलाड़ी और एड कर दिए। शाहिद ने ट्वीट कर कहा- हमने फखर जमां और हारिस सोहेल को आज उनके फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद न्यूजीलैंड की संभावित सूची में शामिल किया है। दोनों पाक कप में भी खेल रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं। इस टीम में फिक्सिंग के मामले में फंसे शारजील खान भी शामिल किए गए हैं। वह लगभग 6 साल बाद वापसी कर रहे हैं। और पढ़िए -MS धोनी को लेकर आई बड़ी खबर, CSK के फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए पूरा मामला

कुल 24 हुई खिलाड़ियों की संख्या

शाहिद के इस ऐलान के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित खिलाड़ियों की कुल संख्या 24 हो गई है। समझ से परे है कि इतने खिलाड़ियों को शामिल कर शाहिद अफरीदी क्या संदेश देना चाहते हैं। चीफ सलेक्टर बनने के बाद शाहिद ताबड़तोड़ फैसले लेते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार खबर है कि वह इस मामले में कप्तान बाबर आजम की भी सलाह नहीं मान रहे हैं। और पढ़िए-PAK vs NZ: चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी के साथ कप्तान के मतभेद? बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी

नजम सेठी ने बताई वजह

शाहिद को नजम सेठी के अध्यक्ष बनने के बाद चीफ सलेक्टर बनाया गया था। नजम सेठी ने अफरीदी को मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुनने के कारण पर बात की है। पाकिस्तान क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर एक इंटव्यू में नजम सेठी ने खुलासा करते हुए कहा- शाहिद अफरीदी व्यस्त व्यक्ति हैं। हमने काफी प्रयास के बाद उन्हें मना लिया। मैं उनका आभारी हूं कि वह सहमत हो गए। वह समझ गए कि काम करने की जरूरत है। शाहिद आक्रामक है। उसका दृष्टिकोण बहुत ईमानदार है। नजम सेठी ने आगे कहा- खेल में हार और जीत होगी, लेकिन हम डरपोक दृष्टिकोण के साथ आगे नहीं बढ़ सकते हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.