PAK vs NZ: नसीम शाह ने खतरनाक गेंद से किया Bracewell का शिकार, उड़ा डाली गिल्लियां
PAK vs NZ Michael Bracewell clean bowled by Naseem Shah
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने न्यूजीलैंड को 2 बल्लेबाजों को आउट किया, पहले उन्होंने डेवोन कॉन्वे को 0 पर आउट किया और अब सेट हो चुके माइकल ब्रेसवेल को भी पवेलियन की राह दिखा दी है।
इस तरह आउट हुए माइकल ब्रेसवेल
तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर कट शॉट मारने गए माइकल ब्रेसवेल क्लीन बोल्ड हो गए। पहले गेंद पल्ले से टकराई और सीधा स्टंप पर जा लगी। स्टंप पर गेंद लगते ही बेल्स नीचे गिर गईं और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। लिहाजा बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा। जिस गेंद पर ब्रेसवेल आउट हुए, वह तेज रफ्तार से आई थी।
और पढ़िए – Hatcher का आया तूफान, मारा ऐसा बोल्ड हवा में उड़ गया स्टंप, देखें Video
माइकल ब्रेसवेल ने 43 रन बनाए
माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए हैं। उन्होंने 42 गेंद का सामना किया और 4 चौके, 1 छक्का लगाकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 50 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं। माइकल ब्रेसवेल ने 43 रनों की सबसे पड़ी पारी खेली। पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 256 रन बनाने होंगे।
और पढ़िए – Naseem Shah ने फेंकी तूफानी यॉर्कर…बल्लेबाज को नहीं मिला हिलने का मौका, देखें
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), टॉम लैथम (w), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
पाकिस्तान- फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (w), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ़
PAK vs NZ ODI: टीवी पर कैसे देखें लाइव ?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर अलग अलग भाषाओं में देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर भी की जाएगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.