PAK vs NZ: कराची में खेले जा रहा न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने वापसी की है। पाकिस्तान ने एक के बाद एक विकेट झटके और सेट बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के अलावा स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन को भी आउट किया। केन विलियमसन को तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपना शिकार बनाया।
इस तरह आउट हुए केन विलियमसन
नसीम शाह ने विलियमसन कोखतरनाक गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। विलियमसन बाहर जाती गेंद पर गच्चा खा गए और गेंद बल्ले से ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में समा गई। विलियमसन 36 रन बनाकर आउट हुए। 36 रन बनाने के लिए उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 5 शानदार चौके लगाए।
औरपढ़िए -आउट या नॉट आउट ? इस कैच पर मच गया बवाल, देखें Video
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव स्कोर
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। लेकिन 3 विकेट लेकर पाकिस्तान ने मैच में वापसी की है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो 66 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हैनरी निकोल्स और डेरिल मिशेल डटे हुए हैं। टॉम लैथम 71, डेवोन कॉन्वे 122 और केन विलियमसन 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं।