PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीचे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज आखिरी यानी पांचवा दिन है। अंतिम दिन का खेल शुरू होते ही पाकिस्तान को 2 बड़े झटके लग गए हैं। कप्तान बाबर आजम और
नौमान अली को न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने पवेलियन भेज दिया।
बाबर आजम 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें ईश शोढ़ी ने अपना शिकार बनाया, जबकि नौमान अली 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने आउट किया। कप्तान बाबर आजम स्पिनर ईश सोढ़ी की गेंद पर चौका कूटना चाहते थे, लेकिन वह गेंद मिस कर गए और LBW आउट होकर पवेलियन लौट आए।
औरपढ़िए -संजू सैमसन को कुमार संगकारा की खास सलाह, बताया- कैसे बनेंगे टीम इंडिया के स्टार
इस तरह आउट हुए बाबर आजम
दरअसल, पांचवे दिन के पहले सेशल में ही न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने घातक गेंदबाजी की। ईश सोढ़ी की गेंद गिकर अंदर आई और काफी नीचे रही, जिसको खेलने में बाबर आजम चूक गए और गेंद सीधा पैड पर जा लगी। इस तरह जब गेंदबाज की अपील पर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी और बाबर को आउट करार दिया।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड कराची टेस्ट मैच स्कोरकार्ड
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे। फिर बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया और 9 विकेट के नुकसान पर पहली पारी में 612 रन बना डाले। अब पाकिस्तान दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना चुकी है। इस टेस्ट में पाकिस्तान अभी भी 34 रन पीछे है।
औरपढ़िए -IND vs BAN: ‘उसके लिए खुश होने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा…’, अश्विन ने बांग्लादेश के इस खिलाड़ी को दिया गुरुमंत्र