PAK vs NZ: मंगलवार को ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। फिर गेंदबाजों की कुटाई हुई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है।
अभीपढ़ें–IND vs SA 3rd ODI: बारिश के चलते टॉस में देरी, कम ओवर का हो सकता है मैच
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान के रूप में लगा। उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी 21 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर में शान मसूद ने 12 गेंद पर 14 और इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंद पर 27 रन बनाए।
फिन एलेन ने की छक्कों की बारिश
130 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए फिन एलेन ने तूफानी शुरुआत दिलाई। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 117 रनों की साझेदारी कर मैच पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। फिन एलेन ने 42 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 6 शानदार छक्के जड़े और 1 चौका भी लगाया।
अभीपढ़ें–OMG: Finn Allen ने पाकिस्तानी गेंदबाज को जड़ा खतरनाक छक्का, गायब हो गई बॉल, देखें VIDEO
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 130 रन ही बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। कप्तान बाबर आजम 21 रन बनाकर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने 62 जबकि डेवोन कॉनवे ने 49 रनों की विनिंग पारी खेली।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें