PAK vs NZ: फखर जमां ने ठोका 81 हजार रुपये का छक्का, देखें वीडियो
PAK vs NZ Fakhar Zaman
नई दिल्ली: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमां ने गदर मचा दिया। फखर ने शानदार वापसी करते हुए धमाकेदार सेंचुरी ठोक डाली। उन्होंने अपनी सेंचुरी 120 गेंदों में जड़ी। जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। खास बात यह है कि अपनी शतकीय पारी में फखर ने 81 हजार रुपये का छक्का जड़ा। जी हां, फखर ने एक ऐसा छक्का ठोका, जिसकी कीमत 81 हजार रुपये से ज्यादा रही।
बाढ़ पीड़ितों के लिए पाकिस्तान की बैंक की पहल
ये नजारा 26वें ओवर में देखने को मिला। मिशेल सेंटनर ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, फखर ने पोजिशन ली और एक पैर मोड़ कवर पॉइंट के ऊपर से करारा छक्का ठोक डाला। फखर के इस छक्के की कीमत एक हजार डॉलर रही। दरअसल, पाकिस्तान की बैंक अल्फालाह ने बाढ़ पीड़ितों के लिए एक पहल की है। जिसके तहत हर छक्के पर एक हजार डॉलर डोनेट किए जाएंगे। इस तरह फखर के इस छक्के की कीमत लगभग 81 हजार रुपये रही। फखर जमां ने वनडे में दमदार वापसी की है। हालांकि वह दूसरे वनडे में डक पर आउट हो गए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग वनडे मैच में उन्होंने 56 रन की शानदार पारी खेली थी। फखर की वनडे करियर में ये आठवीं सेंचुरी रही।
और पढ़िए -IND vs SL: उमरान मलिक की दीवानगी, दूसरे मैच की डिमांड क्या तीसरे वनडे में करेंगे पूरी
फ्लॉप रहे कप्तान बाबर आजम
हालांकि इस मैच में दूसरे ओपनर शान मसूद का बल्ला नहीं चला। मसूद डक पर आउट हो गए। दूसरी ओर कप्तान बाबर आजम भी फेल रहे। वह 13 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 74 गेंदों में 77 रन जड़े। रिजवान ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.