TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: मैदान पर उतरते ही बाबर आजम लगाएंगे खास ‘शतक’, बन जाएंगे तीसरे खिलाड़ी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने अब तक के करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। खास बात यह है कि वे पहले ही मुकाबले में अपने […]

PAK vs NZ Babar Azam
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने अब तक के करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। खास बात यह है कि वे पहले ही मुकाबले में अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कर लेंगे। शुक्रवार 14 अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब मैच के लिए मैदान में उतरेंगे, तो वह 100 T20 इंटरनेशनल खेलने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन जाएंगे। बाबर ने अब तक 99 T20i मैच खेले हैं। वे मैदान पर उतरते ही ये खास शतक अपने नाम दर्ज कर लेंगे।

शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने किया है 100 का आंकड़ा पार 

खास बात यह है कि पाकिस्तान के लिए अब तक सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही यह उपब्लधि हासिल की है। शोएब मलिक 123 और मोहम्मद हफीज 119 मैचों के साथ T20i में इस मुकाम तक पहुंचने वाले दो अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। पाकिस्तानी कप्तान अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं और मोहम्मद रिजवान के साथ सलामी जोड़ी बनाते हैं। और पढ़िए - PAK vs NZ: ‘कई मैच विनर खिलाड़ी…’, टॉम लैथम पाकिस्तान की मजबूत टीम के खिलाफ लोहा लेने को तैयार
और पढ़िए - PAK vs NZ: टी20 सीरीज में कौन करेगा ओपनिंग? बाबर आजम ने अपने प्लान का किया खुलासा

बाबर आजम की परीक्षा 

बाबर आजम के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 99 T20i मैचों में 3355 रन बनाए हैं। उनका औसत 41.41 का है। वे इस फॉर्मेट में अब तक 2 शतक और 30 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उम्मीद है कि वे पहले ही मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर प्रशंसकों को खुश कर देंगे। बाबर के लिए टी-20 और वनडे सीरीज इसलिए भी चुनौतीपूर्ण होंगी क्योंकि इससे उनका कप्तानी करियर भी दांव पर है। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी कह चुके हैं कि बाबर का भविष्य उनके प्रदर्शन पर ही निर्भर करेगा। ऐसे में कप्तान पर थोड़ा अतिरिक्त दबाव होगा। हालांकि न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम थोड़ी कमजोर है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से कौन किस पर भारी रहता है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.