TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: फाइनल में पहुंचते ही बाबर-शादाब का जोश हुआ हाई…पवेलियन में झूम उठे रऊफ..देखें जीत का सेलिब्रेशन

PAK vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर दिया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जैसे ही शान मसूद के बल्ले से विनिंग रन निकला तो पवेलियन में बैठे पाकिस्तान […]

PAK vs NZ Babar Azam and Haris Rauf celebrates victory on New Zealand
PAK vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर दिया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जैसे ही शान मसूद के बल्ले से विनिंग रन निकला तो पवेलियन में बैठे पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी और स्टॉप खुशी से झूम उठा।

जीत की खुशी में डूबे बाबर आजम और शादाब खान

पवेलियन में बैठे कप्तान बाबर आजम, उपकप्तान शादाब कान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का जोश देखते ही बनता है। यह तीनों खिलाड़ी जीत का सेलिब्रेशन करते दिखे। इसके बाद शादाब खान ने कप्तान बाबर को गले से लगाया। फिर पूरे स्टाफ ने एक दूसरे को बधाई दी। इसका वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। अभी पढ़ें T20 WC: शाहीन अफरीदी ने क्यों थामा तिरंगा? ‘ससुर’ शाहिद अफरीदी की आ गई याद  

7 विकेट से जीता पाकिस्तान

दरअसल, सिडनी में पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से शानदाज जीत दर्ज की है। इस मैच में पाकिस्तान शुरुआत से ही न्यूजीलैंड पर हावी रही और अंत में मैच अपने नाम कर लिया। अभी पढ़ें IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन की नई तारीख आई सामने, अब इस शहर में होगा आयोजन

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच का हाल

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे। इस टारगेट को पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर अंतिम ओवर में 5 गेंद बाकि रहते हासिल कर लिया। सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के लिए ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। अंत में मोहम्मद हारिस और शान मसूद ने जीत दिला दी अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.