TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: कोई नहीं है टक्कर में…सरफराज अहमद ने धमाकेदार वापसी कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने धमाकेदार वापसी की। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पहली ईनिंग में 153 गेंदों में 9 चौके ठोक 86 रन जड़े। इसके साथ ही उन्होंने कमबैक पर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। सरफराज अहमद पाकिस्तान के लिए टेस्ट में […]

PAK vs NZ Sarfaraz Ahmed
नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने धमाकेदार वापसी की। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पहली ईनिंग में 153 गेंदों में 9 चौके ठोक 86 रन जड़े। इसके साथ ही उन्होंने कमबैक पर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। सरफराज अहमद पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं।

50 मैचों में 2743 रन 

सरफराज ने अब तक 50 मैचों में 37.06 के औसत से 2743 रन जड़े हैं। उनके नाम तीन शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं। सरफराज ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल का रिकॉर्ड तोड़ा। कामरान ने 53 मैचों में 2648 रन जड़े थे। वहीं तीसरे स्थान पर मोईन खान का नाम शामिल हैं। जिन्होंने 66 मैचों में 2581 रन बनाए थे। इम्तियाज अहमद ने 38 मैचों में 2010 और राशिद लतीफ ने 37 मैचों में 1381 रन बनाए थे। इन रनों के साथ सरफराज पाकिस्तान के सबसे सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। रिजवान की बात करें तो उन्होंने 27 मैचों में 1373 रन बनाए हैं। और पढ़िए - BAN vs ENG: छह साल बाद इंग्लैंड जाएगी बांग्लादेश, जानिए वनडे और टी 20 सीरीज का शेड्यूल

शाहिद अफरीदी का बड़ा रोल 

सरफराज की वापसी में पाकिस्तान के नवनियुक्त चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी का बड़ा रोल रहा है। वह पहले से ही सरफराज को प्लेइंग इलेवन में रखने के पक्ष में थे, लेकिन जब तक वे चीफ सलेक्टर नहीं बने थे तब तक विकेटकीपर-बल्लेबाज और बाबर आजम के दोस्त मोहम्मद रिजवान को ही मौका दिया जाता रहा। हालांकि रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए थे।

करीब 4 साल बाद की वापसी

शाहिद ने ही बाबर के साथ बैठकर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन तय की थी। जिसमें मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। करीब 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे सरफराज ने अपने सलेक्शन को सही साबित किया और कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर 150 रनों से भी ज्यादा की साझेदारी की। वे टीम को एक मजबूत स्कोर तक ले गए। दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। उसके दोनों ओपनर नाबाद हैं और 165 रन ठोक चुके हैं। न्यूजीलैंड की टीम 273 रनों से पीछे चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम क्या कमाल करती है। और पढ़िए - Ranji Trohpy: ताश के पत्तों की तरह ढहा दी विपक्षी टीम, इस गेंदबाज ने जय शाह को बना लिया मुरीद और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.