TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: ब्रेसवैल को जादुई गेंद पर किया बोल्ड, अबरार अहमद का खौल गया खून, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया पहले टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान ने 311 रन बनाकर पारी घोषित कर न्यूजीलैंड को 138 रनों का टार्गेट दिया, लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच पूरा नहीं खेला जा सका और ड्रॉ हो गया। बाबर आजम के पारी घोषित करने […]

PAK vs NZ 1st Test Michael Bracewell Abrar Ahmed
नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया पहले टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान ने 311 रन बनाकर पारी घोषित कर न्यूजीलैंड को 138 रनों का टार्गेट दिया, लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच पूरा नहीं खेला जा सका और ड्रॉ हो गया।

बाबर आजम के पारी घोषित करने पर सवाल

हालांकि कप्तान बाबर आजम के पारी घोषित करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि खराब लाइट न होती तो उनकी जल्दबाजी पाकिस्तान को भारी पड़ सकती थी। न्यूजीलैंड ने 7.3 ओवर में 61 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए महज 77 रन बनाने थे। ऐसे में बाजी पलट सकती थी। हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दे दिया।

माइकल ब्रेसवैल को दिया चकमा

अबरार ने अपनी जादुई गेंद से माइकल ब्रेसवैल को चकमा दिया। जैसे ही अबरार ने गेंद डाली ब्रेसवैल आगे बढ़े, लेकिन बॉल नीची रह गई और चट्ट से विकेट पर पड़ी और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। ब्रेसवैल महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस विकेट को चटकाने के बाद अबरार का मानो खून खौल गया। उन्होंने एग्रेशन के साथ ऐसा रिएक्शन दिया कि सब दंग रह गए। अबरार का ये रिएक्शन चर्चा का विषय बन गया है। और पढ़िए -PAK vs NZ: चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी के साथ कप्तान के मतभेद? बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी और पढ़िए -MS धोनी को लेकर आई बड़ी खबर, CSK के फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए पूरा मामला

अबरार ने की शानदार गेंदबाजी

हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करना शुरू कर दी। मैच ड्रॉ होने से पहले डेवोन कॉनवे ने 16 गेंदों में 18 और टॉम लैथम ने 24 गेंदों में 35 रन ठोके। लैथम ने तीन चौका और एक छक्का जड़ा। अबरार ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली ईनिंग में 5 विकेट चटकाए थे। खास बात यह है कि वह महज तीसरा ही टेस्ट खेल रहे थे। इस जादुई स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.