PAK vs NED: हारिस रऊफ की ‘आग’ उगलती गेंद ने तोड़ डाला बल्लेबाज का मुंह…निकलने लगा खून, देखें VIDEO
PAK vs NED Haris Rauf breaks helmet of Netherlands batsman Bas de Leede
PAK vs NED: टी 20 वर्ल्ड कप में आज के दिन दूसरा मुकाबला नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है, इसलिए हर खिलाड़ी पूरे दम खम के साथ मैदान पर मेहनत कर रहा है। पर्थ की पिच पर आज शानदार उछाल देखने को मिल रहा है।
पाकिस्तान के फास्ट गेंदबाजों के सामने नीदरलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए। हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 3 ओवर फेंके हैं और 1 विकेट चटकाया है। उनकी एक घातक गेंद ने नेदरलैंड्स के बल्लेबाज लीड को चोटिल कर दिया है। रऊफ की गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जाकर लगी, जिससे खून निकलने लगा।
अभी पढ़ें – PAK vs NED: ‘गेंद या बंदूक की गोली’…हारिस रऊफ की तूफानी बॉल ने हिला दिए स्टंप…उड़ गईं गिल्लियां, देखें
हारिस रऊफ की गेंद से जख्मी हुई बल्लेबाज
दरअसल, पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ छठवां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की 5वीं गेंद सीधा नेदरलैंड्स के बल्लेबाज लीड के हेलमेट के सामने जाकर लगी। इस गेंद की रफ्तार 142 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी, जिसने बल्लेबाज का हेलमेट तोड़ दिया।
बाल-बाल बची आंख
इतना ही नहीं गेंद इतनी तेज थी कि लीड के चेहरे से खून निकलने लगाय। उनके चेहरे पर आंख के नीचे कट पड़ गया है। गनीमत ये रही कि आंख को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद वह वापस क्रीज पर नहीं लौट पाए।
अभी पढ़ें – PAK vs NED: पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा, जानिए सेमीफाइनल का पूरा समीकरण
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड स्कोरकार्ड
नीदरलैंड ने 20 ओवर खत्म होने के बाद 91 रन बनाए हैं। इस मैच को जीते के लिए पाकिस्तान को 92 रन बनाने होंगे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.