TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

PAK vs ENG: फिल साल्ट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के दिग्गजों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए छठे टी 20 मुकाबले में रोमांचक नजारा देखने को मिला। इस मुकाबले में एक बल्लेबाज ने ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई। इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से न सिर्फ क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचा दिया बल्कि इसके साथ […]

phil salt
नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए छठे टी 20 मुकाबले में रोमांचक नजारा देखने को मिला। इस मुकाबले में एक बल्लेबाज ने ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई। इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से न सिर्फ क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचा दिया बल्कि इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। विकेटकीपर फिल साल्ट ने ओपनिंग करते हुए 41 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के ठोक 212.20 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 87 रन ठोक डाले। उन्होंने अपना अर्धशतक महज 19 गेंदों में ठोका। अभी पढ़ें PAK vs ENG: गेंदबाजों के लिए पत्रकारों से भिड़ गए पाकिस्तान के बॉलिंग कोच शॉन टेट

बने इंग्लैंड के पहले ओपनिंग बैट्समैन 

इसके साथ ही वे सबसे कम गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले इंग्लैंड के पहले 'ओपनिंग बैट्समैन' बन गए। जबकि सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में वह मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए। मोईन ने इसी साल जुलाई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। वहीं लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल जुलाई में 17 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी। हालांकि दोनों ओपनिंग बैट्समैन नहीं थे। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज 3-3 से बराबर कर दी। फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगा 150kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला खिलाड़ी, मचाएगा गदर  

मैच विनिंग पारी खेलकर बटोरी चर्चा 

फिल साल्ट ने अब तक इंग्लैंड के लिए महज 9 ही टी 20 मैच खेले हैं, लेकिन जिस तरह से इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान की जमीन पर धमाकेदार पारी खेली उसने दुनिया को चकित कर दिया है। हालांकि इस सीरीज में वह इस मैच से पहले 3, 8, 8, 30 और 10 का ही स्कोर कर सके थे, लेकिन उन्होंने मैच विनिंग पारी खेलकर चर्चा बटोर ली है। इस बल्लेबाज की जल्द ही आईपीएल में एंट्री की उम्मीद की जा रही है। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---