PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर में पांचवा टी 20 मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी की और मेजबान पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर नहीं खेल सकती और 145 रन बनाकर 19 ओवर में आल आउट हो गई।
टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। कप्तान बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट हो गए। जैसे ही बाबर आजम आउट हुए तो विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि दूसरे छोर पर रिजवान डटे रहे। 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी की
इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। इसके अलावा सैम करन और डेविड विली ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट क्रिस वोक्स भी भी मिला।
पाकिस्तान की प्लेइँग 11
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आमेर जमाल, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट, एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, मोइन अली (कप्तान), सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।