PAK vs ENG: पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने बड़ा धमाका किया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। Mohammad Rizwan फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दरअसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पांचवा यानी अंतिम दिन है और पाकिस्तान को यहां से जीत के लिए 174 रन बनाने हैं। क्रीज पर रिजवान के साथ सउद सकील 63 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
औरपढ़िए - PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को ललकार कर पीटा, रोमांचक मैच में 74 रन से दी शिकस्त
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान से पहले 27 बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए 5 हजार रन बना चुके हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंजाम उल हक के नाम है। उन्होंने 495 मैच में 20541 रन बनाए हैं। उनके बाद यूनिस खान का नाम आता है, जिन्हें पाकिस्तान के लिए कुल 408 मैचों में 17790 रन बनाए हैं।