नई दिल्ली: पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में रौंद डाला। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 3-0 से जीत दर्ज कर पाकिस्तान की बखिया उधेड़ डाली। इस सीरीज में करारी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
सरफराज को कप्तान बनाने की मांग तेज
इस सीरीज में हार के बाद बाबर की जगह सरफराज अहमद को टेस्ट टीम की कमान सौंपने की मांग तेज हो गई है। फैंस का कहना है कि बाबर की जगह सरफराज को कप्तानी सौंप देनी चाहिए। कुछ क्रिकेट फैंस का तो ये भी कहना है कि जब मोहम्मद रिजवान टेस्ट के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाते तो ऐसे में फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज की वापसी क्यों नहीं कराई जा रही है। मैच खत्म होने के बाद से ही बाबर की कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि टीम से बाहर चल रहे तूफानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के एक बयान ने इस मामले के बीच सनसनी मचा दी है।
शाहीन ने ट्वीट कर कहा- 'बाबर आजम हमारी और पाकिस्तान की शान, जान और पहचान है। वो हमारा कप्तान है और रहेगा। कुछ और सोचना भी मना है। कृपया इस टीम का समर्थन करें। यही टीम हमें जिताएगी भी, कहानी अभी खत्म नहीं हुई।' शाहीन के इस ट्वीट को ट्रोलर्स को जवाब माना जा रहा है। बाबर लगातार आलोचना झेल रहे हैं।
औरपढ़िए -PAK vs ENG: ‘बाबर आजम हमारा कप्तान है और रहेगा…’, पाकिस्तान की हार के बाद शाहीन अफरीदी के बयान ने मचा दी सनसनी
ऐसे में शाहीन ने साफ किया है कि वे तो हर हाल में साथ रहेंगे और अपनी टीम और कप्तान के लिए फैंस से भी समर्थन जुटाते रहेंगे। शाहीन के इस ट्वीट को सरफराज की वापसी के लिए भी जवाब माना जा रहा है। कहा जा सकता है कि वे इसी टीम पर भरोसा रखते हैं। सरफराज को कप्तान के तौर पर नहीं देखना चाहते।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें