PAK vs ENG: तूफान मचा रहे थे ओली रॉबिनसन, अबरार अहमद ने ‘चट्ट’ से कर दिया बोल्ड, देखें वीडियो
PAK vs ENG 3rd test Ollie Robinson Abrar Ahmed
नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कई दिलचस्प नजारे सामने आए। दूसरे दिन इंग्लिश टीम 354 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान के स्पिनर दूसरे दिन हावी रहे और उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का जादू चलाया और चार विकेट चटका डाले।
ओली रॉबिनसन को बनाया शिकार
उन्होंने लास्ट विकेट के रूप में तूफान मचा रहे ओली रॉबिनसन को खतरनाक गेंद पर बोल्ड कर होश उड़ा डाले। ये नजारा 82वें ओवर में देखने को मिला। ओली रॉबिनसन 19 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने तूफान मचाते हुए 5 चौके कूट डाले थे।
और पढ़िए - AUS vs SA: गाबा की पिच पर हाहाकार, कप्तान डीन एल्गर ने दिया बड़ा बयान
गोली की रफ्तार से आई गेंद
इतने में अबरार ने पिच का फायदा उठाया और शानदार गुगली डाल ओली रॉबिनसन को बोल्ड कर दिया। ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि ओली रॉबिनसन ने जैसे ही चौका कूटने के लिए बल्ला घुमाया, बॉल बल्ले को छकाते हुए सीधे स्टंप से जा टकराई। इससे पहले कि ओली कुछ समझ पाते, गोली की रफ्तार से अंदर आई बॉल ने चट्ट की आवाज की और उनके परखच्चे उड़ा दिए। इसके साथ ही अबरार ने इंग्लैंड की पारी को 354 रन पर आउट कर दिया। पाकिस्तान ने पहली ईनिंग में 304 रन बनाए थे।
और पढ़िए - PAK vs ENG: नौमान अली ने बरपाया कहर, खाता भी नहीं खोल सके जो रूट, देखें वीडियो
अबरार ने चटकाए चार विकेट
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं और वह 29 रन पीछे है। पाकिस्तान के लिए दूसरे दिन भी अबरार ने शानदार गेंदबाजी की। अबरार ने जैक क्रॉले को डक पर आउट कर दिया था। दूसरे दिन उन्होंने ओली पोप 51, मार्क वुड को 35 और ओली रॉबिनसन को 29 रन पर चलता कर दिया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.