TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

PAK vs ENG: बॉल है या बुलेट? मोहम्मद वसीम ने तूफानी इनस्विंगर से हैरी ब्रुक पर किया अटैक, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले। मोहम्मद वसीम जूनियर ने दूसरे दिन इंग्लैंड का सबसे बड़ा विकेट गिराया। उन्होंने सेंचुरी ठोक चुके हैरी ब्रुक को अपना शिकार बनाया। […]

PAK vs ENG 3rd Test mohammad wasim jr harry brook
नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले। मोहम्मद वसीम जूनियर ने दूसरे दिन इंग्लैंड का सबसे बड़ा विकेट गिराया। उन्होंने सेंचुरी ठोक चुके हैरी ब्रुक को अपना शिकार बनाया। ये नजारा 65वें ओवर में देखने को मिला। हैरी ब्रुक 111 रन बनाकर खेल रहे थे और पाकिस्तान के लिए लगातार सिरदर्द बन रहे थे।
और पढ़िए - IND vs BAN: कुलदीप यादव ने झटके 8 विकेट, भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से दी मात

हैरी ब्रुक को फेंकी खतरनाक इनस्विंगर 

ब्रुक को आउट करने में पाकिस्तान के गेंदबाजों के पसीने छूटे जा रहे थे, इतने में वसीम बॉल डालने आए। उन्होंने दूसरी गेंद इतनी खतरनाक इनस्विंगर फेंकी कि बॉल ने जैसे ही टप्पा खाया वो तेजी से अंदर की ओर आई और पैड से टकराते हुए बाहर की ओर निकल गई।
और पढ़िए - IND vs BAN: घुटना टेक शॉट मारने जा रहे थे शाकिब, Kuldeep Yadav ने अपनी चालाकी से कर दिया खेल, देखें वीडियो
शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रुक इस बॉल का प्रहार झेल पाने में बेबस नजर आए। जैसे ही उन्होंने बॉल को रोकने की कोशिश की, वह बुरी तरह बीट हुए और बस खड़े कि खड़े ही रह गए। वसीम ने जैसे ही अपील की अंपायर ने बिना देर किए अंगुली उठा दी। खास बात यह है कि ये मोहम्मद वसीम जूनियर के टेस्ट करियर का पहला ही विकेट था। उन्होंने अपना पहला विकेट इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज को आउट कर लिया।

इंग्लैंड ने बनाए 300 रन 

बहरहाल, तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरे दिन तीसरे सेशन (ड्रिंक्स) तक इंग्लिश टीम ने 7 विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं और वह 4 रन पीछे चल रही है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 60 और मार्क वुड 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अब मैच का रुख क्या रहता है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.