PAK vs BAN: टी20 त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी। इसके अलावा बाबर-रिजवान ने अर्धशतक जड़े। मैच में हैदर अली एक बार फिर फ्लॉप नजर आए। वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे।
अभीपढ़ें– Women’s Asia Cup 2022: PAK को 1 रन से हराकर FINAL में पहुंची श्रीलंका, ये प्लेयर बनी जीत की हीरो
मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश द्वारा दिए 174 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है। मैच भले ही पाकिस्तान जीत गई हो लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर का आउट ऑफ फॉर्म होना अभी भी चिंता का विषय है।
बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज
इन दिनों बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज जारी है। गुरुवार को इस सीरीज का छठवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बोर्ड पर लगाए थे, जवाब में पाकिस्तान 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। अब फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड से होगा।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें