नई दिल्ली: पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होगी। इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कमेंट्री पैनल की घोषणा की है। सभी मुकाबले यूएई के शारजाह में खेले जाएंगे। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज के लिए कमेंटेटर साइमन डूल, आमिर सोहेल, सिकंदर बख्त, ओवैस शाह, रमन भनोट और टिनो मावोयो को कमेंट्री टीम में शामिल किया गया है। भारतीय कमेंटेटर रमन भनोट इससे पहले कई मैचों में कमेंट्री और शो कर चुके हैं। वहीं ओवैस केवल पहले टी20 इंटरनेशनल के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर मावोयो दूसरे और तीसरे टी20ई के लिए उनकी जगह लेंगे।
हाल ही विवादों में आए थे साइमन डूल
साइमन डूल हाल ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान कमेंट्री करते हुए विवादों में आ गए थे। पहला विवाद कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर आलोचना से जुड़ा था तो वहीं दूसरा विवाद तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी पर कमेंट को लेकर था। दरअसल, हसन अली की पत्नी जैसे ही टीवी स्क्रीन पर आईं, डूल बेकाबू हो गए और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे। इसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था।
और पढ़िए - PAK vs AFG: चौके खाकर गेंदबाज को ‘गुस्सा आया’, डेब्यू करने वाले को जमीन में लोटाया, देखें वीडियो