TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Asian Games 2023: नीता अंबानी ने भारतीय एथलीटों को दी बधाई, बोलीं- रिलायंस फाउंडेशन के खिलाड़ियों पर गर्व, देखें वीडियो

Asian Games 2023: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समर्थित एथलीटों को मेडल की जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर टीम को बधाई दी है।

नीता अंबानी।
Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है। इस कारण से इस साल भारत के नाम कुल 107 मेडल रहे। एथलीटों ने चीन में भारत का नाम रोशन किया है। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने एक वीडियो जारी कर रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समर्थित एथलीटों को भी बधाई दी है। उन्होंने एथलीटों को बधाई देते हुए कहा कि टीम इंडिया को हमारे निर्माण के लिए बधाई। खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में देश को गौरवान्वित किया है। एथलीटों के 100 से अधिक पदकों की ऐतिहासिक संख्या भारत के युवाओं की शक्ति का एक ज्वलंत उदाहरण है।

एशियन गेम्स में भारत के नाम 107 मेडल

नीता अंबानी ने कहा कि हमें खेलों में 12 पदक जीतने वाले अपने रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों पर भी गर्व है। रिलायंस फाउंडेशन में हम युवा एथलीटों का समर्थन करने और खेल में प्रतिभा को बढ़ावा देने और उसका पोषण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि इस साल भारत के लिए एशियन गेम्स में काफी शानदार रहा है। भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले भारत के नाम एक सीजन में अधिकतम 70 मेडल दर्ज थे। लेकिन इस सीजन भारत ने उन रिकॉर्ड को कहीं पीछे छोड़कर, 107 मेडल अपने नाम कर लिया है। ये भी पढ़ें:- Asian Games: टीम इंडिया ने 107 मेडल जीतकर रचा इतिहास, किस खेल में आए सबसे ज्यादा पदक; देखें पूरी लिस्ट

क्या है रिलायंस फाउंडेशन

बता दें कि नीता अंबानी के नेतृत्व में आरआईएल की सीएसआर शाखा रिलायंस फाउंडेशन खेल के प्रति जुनून रखने वाले युवाओं को बढ़ावा देना का काम कर रही है। इस फाउंडेशन काम है खेल प्रतिभाओं की खोज और विकास के लिए मंच बनाना। इसके अलावा यह फाउंडेशन प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में सुधार करने का भी काम करता है और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवसर प्रदान करता है। बता दें कि आरएफ के कार्यक्रम 3 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिनमें ओलंपिक आंदोलन को बढ़ाना, फुटबॉल का विकास करना और स्कूल या फिर कॉलेज खेल पारिस्थितिकी तंत्र का विकास करना शामिल है।


Topics:

---विज्ञापन---