Naseem Shah and Urvashi: एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। इसके तुरंत बाद फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अचानक चर्चा में आ गई हैं। उर्वशी के चर्चा में आने की वजह इस बार पतं नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट नसीम शाह हैं।
अभीपढ़ें– IND vs AFG: आखिरी मुकाबले में जीतना चाहेगा भारत, इन 2 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं रोहित शर्मा
दरअसल उर्वशी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नसीम शाह की एक स्टोरी वीडियो शेयर की है। ये वीडियो उस वक्त का है जब उर्वशी रौतेला एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंची थीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भयंकर रिएक्शन्स दे रहे हैं। लोग अलग-अलग फिल्म के डायलॉग्स के साथ नसीम और उर्वशी के मीम बना रहे हैं।
स्टोरी को देख ट्विटर पर ट्रोलर्स ने मीम्स की बाढ़ ला दी। इन मीम्स में नसीम, उर्वशी और ऋषभ के लव ट्राएंगल को भी दिखाया गया। मीम्स में ऋषभ को दिल टूटे आशिक की तरह और उर्वशी को बेवफा माशूक की तरह प्रेजेंट किया गया।
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक 'लव स्टोरी' शेयर की है। जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह स्माइल करते हुए दिख रहे हैं, जबकि उर्वशी स्टेडियम में बैठकर अपने कातिलाना अंदाज में मुस्कुरा रही हैं। वीडियो देखकर लग रहा है जैसे नसीम उर्वशी की तरफ देखकर एक्सप्रेशन दे रहे हैं और उर्वशी भी उन्हें देखकर ही रिएक्ट कर रही हैं।
अभीपढ़ें– एक और इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर नीरज चोपड़ा, Diamond League Final में करेंगे कमाल?
वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा रोमांटिक गाना
खास बात ये है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना बज रहा है। आतिफ असलम की आवाज में 'मुसाफिर' गाने को सुन, किसी को भी नसीम शाह और उर्वशी पर प्यार आ जाएगा। ये वीडियो देखने के बाद फैंस ने उर्वशी को इसी खता के चलते ट्रोल कर दिया।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें