TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

‘मैं अपनी आखिरी टीम बस नहीं छोड़ सकता…’ धोनी ने ऋषभ पंत को सबसे पहले बताई थी संन्यास की बात

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास में सबसे महान कप्तान माने जाते हैं। भारत के पूर्व कप्तान ने सभी आईसीसी ट्रॉफी जीते। उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप जीत, 2011 में वनडे विश्व कप जीत और दो साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को नंबर वन बनाया। […]

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास में सबसे महान कप्तान माने जाते हैं। भारत के पूर्व कप्तान ने सभी आईसीसी ट्रॉफी जीते। उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप जीत, 2011 में वनडे विश्व कप जीत और दो साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को नंबर वन बनाया। धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। 2019 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अपनी अंतिम उपस्थिति दर्ज की थी। हालांकि भारत के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने अब इस बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। श्रीधर ने बताया कि कैसे धोनी ने वास्तव में संकेत दिया था कि वो आगे भारत के लिए नहीं खेलने वाले। धोनी ने ऋषभ पंत के साथ बातचीत में बता दिया था कि ये उनका आखिरी मैच हो सकता है। और पढ़िए - PAK vs NZ 3rd ODI: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

'ऋषभ मैं टीम के साथ अपनी आखिरी बस ड्राइव मिस नहीं कर सकता'

श्रीधर ने खुलासा किया, ‘रिजर्व डे के दिन न्यूजीलैंड को कुछ ओवर खेलने थे, उसके बाद हमें अपनी पारी शुरू करनी थी. उस दिन मैच जल्दी शुरू होना था।  ऋषभ ने महेंद्र सिंह धोनी को चाय के टेबल पर पूछा कि भैया कुछ लड़के अपने आप लंदन जाने का प्लान कर रहे हैं, क्या आप आओगे? इसपर धोनी ने जवाब दिया, नहीं ऋषभ मैं टीम के साथ अपनी आखिरी बस ड्राइव मिस नहीं कर सकता।‘ और पढ़िए - IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, जल्द वापसी करेगा यह खतरनाक ऑलराउंडर, देखिए Video

फील्डिंग कोच श्रीधर ने किया खुलासा

अपने किताब में श्रीधर ने आगे लिखा कि उन्होंने धोनी के लिए सम्मान की वजह से कभी किसी को बातचीत नहीं सुनाई। श्रीधर ने कहा "मैंने इस बातचीत के बारे में किसी से एक शब्द भी उस आदमी के प्रति सम्मान के कारण नहीं कहा। उसने मुझे विश्वास में लिया था। मैं अपना मुँह नहीं खोल सकता था। इसलिए, मैंने रवि को एक शब्द भी नहीं कहा, अरुण और मेरी पत्नी को भी नहीं।" भारत विश्व कप का सेमीफाइनल 18 रनों से हार गया था, जिसमें धोनी का रन आउट होना खेल का निर्णायक क्षण था। पूर्व भारतीय कप्तान ने 72 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली थी। लेकिन आखिरी ओवरों में वो रन आउट हो गए थे। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.