TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Most Wickets in WTC 2021-23: लायन-रबाडा टॉप पर, जानिए कहां हैं भारतीय गेंदबाज

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत 2021-23 के बीच खेले गए मुकाबलों में कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा साबित की है। अब नजरें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल ग्राउंड में होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं। फाइनल मुकाबला न केवल ट्रॉफी के लिए अहम होगा, बल्कि कई रिकॉर्ड […]

Most Wickets in WTC 2021-23
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत 2021-23 के बीच खेले गए मुकाबलों में कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा साबित की है। अब नजरें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल ग्राउंड में होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं। फाइनल मुकाबला न केवल ट्रॉफी के लिए अहम होगा, बल्कि कई रिकॉर्ड भी निशाने पर होंगे। बात करें गेंदबाजों की तो इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन टॉप (WTC 2021-23) पर हैं। लायन ने 19 मैचों की 32 ईनिंग में 83 विकेट चटकाए हैं। खास बात यह है कि वह एक बार 10 और 5 बार 5 विकेट चटका चुके हैं।

तीसरे स्थान पर हैं रविचंद्रन अश्विन

दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबाडा का कब्जा है। जिनके नाम 13 मैचों की 22 ईनिंग में 67 विकेट दर्ज हैं। भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 13 मैचों की 26 ईनिंग में 61 विकेट चटकाकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। अश्विन के पास फाइनल मैच में रबाडा से आगे निकलने का मौका होगा। इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन 15 मैचों में 58, ओली रॉबिनसन 13 मैचों में 53 और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस 15 मैचों में 53 विकेट चटकाकर चौथे-पांचवें और छठे स्थान पर हैं। और पढ़िए - WPL 2023 DC vs UP: फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मारने के लिए यूपी के खिलाफ उतरेगी दिल्ली की टीम, फ्री में ऐसे देखें लाइव

कहां हैं भारतीय गेंदबाज

भारतीय गेंदबाजों में टॉप 10 में सिर्फ दो गेंदबाज शामिल हैं। अश्विन के अलावा टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10 मैचों में 45 विकेट चटकाकर 10वें स्थान पर हैं। रवींद्र जडेजा ने 12 मैचों में 45 विकेट निकालकर 12वें स्थान पर कब्जा जमाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपाने वाले मोहम्मद शमी 12 मैचों में 41 विकेट चटकाकर 14वें, मोहम्मद सिराज 13 मैचों में 31 विकेट चटकाकर 23वें, अक्षर पटेल 9 मैचों में 23 विकेट के साथ 34वें और शार्दुल ठाकुर 6 मैचों में 20 विकेट चटकाकर 45वें स्थान पर काबिज हैं। देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में कौनसा गेंदबाज कितना आगे जाता है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.