Mohammad Amir: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में अनुभवी शोएब मलिक को जगह नहीं मिली है, जबकि स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी मौका नहीं दिया गया है। पाकिस्तान टीम में शान मसूद को अचानक शामिल किया है, जबकि शीर्ष क्रम के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां मुख्य टीम से बाहर रहेंगे। इस टीम में पेसर शाहीन शाह आफरीदी की वापसी हुई है।
अभीपढ़ें– IND vs AUS: मोहाली में टिकट के लिए लग गई स्टूडेंट्स की भीड़, जानिए कितना है प्राइस
पाकिस्तान की टीम सेलेक्शन पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का रिएक्शन आया है, जिन्हें 5 शब्दों में अपने जज्बात जाहिर किए हैं। मोहम्मद आमिर ने ट्विटर पर लिखा, 'चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन'। इससे पहले सिलेक्शन कमिटी पर दोस्ती, पसंद और नापसंद के आधार पर सिलेक्शन करने का आरोप सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक भी लगा चुके हैं।
मैच फिक्सिंग में दोषी पाए गए थे आमिर
मोहम्मद आमिर वही तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। दोषी पाए जाने पर आमिर पर छह साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, उन्होंने 2016 में वापसी की और फिर महज 28 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया। फिलहाल वह विदेशी लीग्स में खेल रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगातार कटाक्ष करते रहते हैं।
अभीपढ़ें– ICC U19 महिला T20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें