TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

काउंटी क्रिकेट में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, अब मोहम्मद सिराज पर होगी सबकी नजर

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे। उन्हें वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस सीजन के तीन मैचों के लिए साइन किया है। वे सितंबर में वारविकशर के लिए के सीजन के आखिरी के 3 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे। 𝗪𝗲𝗹𝗰𝗼𝗺𝗲 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗕𝗲𝗮𝗿𝘀, 𝗠𝗼𝗵𝗮𝗺𝗺𝗲𝗱 𝗦𝗶𝗿𝗮𝗷! […]

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे। उन्हें वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस सीजन के तीन मैचों के लिए साइन किया है। वे सितंबर में वारविकशर के लिए के सीजन के आखिरी के 3 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे। सिराज इस सत्र में वार्विकशायर की ओर से खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कृणाल पंड्या ने रॉयल लंदन कप वनडे चैम्पियनशिप के लिए क्लब से करार किया था।

इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे पर हैं सिराज

28 साल के तेज गेंदबाज सिराज इस वक्त जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया का हिस्सा हैं। गुरुवार को सीरीज के पहले मैच में सिराज ने 8 ओवर फेंके। इस दौरान दो मेडन ओवर निकाले और 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

12 सितंबर को एजबेस्टन पहुंचेंगे सिराज

काउंटी क्लब ने अपने एक बयान में कहा- 'वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काउंटी चैम्पियनशिप सत्र के अंतिम तीन मैचों के लिये करार किया है। वे 12 सितंबर को सॉमरसेट के खिलाफ घरेलू मुकाबले से पहले एजबेस्टन में पहुंच जाएंगे।

सिराज ने जताई खुशी

वार्विकशायर टीम से काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर मोहम्मद सिराज बेहद उत्साहित हैं। सिराज ने कहा कि मैंने हमेशा से भारत के साथ इंग्लैड में खेलने का आनंद लिया है और मैं काउंटी क्रिकेट को खेलने के लिए उत्साहित हूं। एजबेस्टन विश्वस्तरीय स्टेडियम है और इस साल टेस्ट के लिए वहां जो माहौल था, वो काफी विशेष था, मैं सितंबर में खेलने के लिए उत्साहित हूं।

काउंटी क्रिकेट खेलने वाले भारत के छठवें खिलाड़ी सिराज

इस सीजन काउंटी क्रिकेट में खेलने वाले मोहम्मद सिराज छटवें भारतीय खिलाड़ी हैं। जिस वार्विकशायर की टीम से सिराज खेलेंगे, उसमें पहले से ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या शामिल हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), वाशिंगटन सुंदर (लंकाशायर), क्रुणाल पांड्या (रॉयल लंदन कप के लिए वार्विकशायर), उमेश यादव (मिडलसेक्स) और नवदीप सैनी (केंट) के लिए खेल रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---