MCL 2023: कैरेबियाई खिलाड़ी कायरन पोलार्ड अब आईपीएल में खेलते नहीं दिखते, लेकिन दूसरी क्रिकेट लीग में उनका जलवा अभी बरकरार है। अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) में पोलार्ड ने अपना पावर दिखाते हुए 110 मीटर का छक्का मारा।
पोलार्ड का पावर
कायरन पोलार्ड लीग का सबसे बड़ा छक्का जड़ा। गेंद स्टेडियम से बाहर जाकर गिरी। सिएटल ऑकार्स के खिलाफ हुए मैच में एमआई न्यू यॉर्क के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने इस पारी में 18 गेंदों में 34 रन बनाए। जिसमें उन्होंने कैमरन ग्रीन की गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का जड़ा। 12वें ओवर में कैमर ग्रीन की शॉर्ट पिच बॉल पर पोलार्ड ने जोरदार शॉट लगाया। बल्ले से गेंद लगते ही टक की आवाज आई। जिसके बाद गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर जा गिरी। पोलार्ड ने इस पारी में 18 गेंदों पर 34 रन बनाए। जिसमें उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया।
मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्यू यॉर्क ने ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे। इसके जवाब में सिएटल ओर्कास ने हेनरिक क्लासेन के शतक के दम पर 19.2 ओवरों में ही टारगेट हासिल कर लिया और 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।