PAK vs ENG: McCullum vs Stokes में हुआ छक्के मारने का चैलेंज, कप्तान जीता या कोच..? देखें VIDEO
Sixes hitting challenge in McCullum vs Stokes watch video
PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से तीसरा टेस्ट मैच कराची में शुरू हो गया है। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रही है और खबर लिखे जाने तक उसने 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। इस मैच से पहले कराची के मैदान पर प्रैक्टिस सेशन में इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच छक्के मारने का कॉम्पिटिशन हुआ।
मैकुलम ने ठोकी 4 बाउंड्री
तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच सिक्स हिटिंग चैलेंज हुआ, इसका नतीजा देखकर फैंस चौंक रहे हैं। छक्का चैलेंज के दौरान मैकुलम और स्टोक्स ने 5-5 गेंदों का सामना किया। सबसे पहले इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स पहली गेंद मिस कर गए, जबकि कोच ने जोरदार छक्का जड़ दिया।
और पढ़िए - IND vs BAN: Rishabh Pant ने गोली की रफ्तार से की स्टंपिंग, MS Dhoni की दिलाई याद, देखें वीडियो
कोच मैकुलम ने मारी बाजी
इस चैलेंज में कोच मैकुलम ने 5 में से 4 गेंदों को बाउंड्री के पार भेज दिया जबकि, स्टोक्स सिर्फ दो ही छक्के लगा पाए। इस तरह कोच ने इस चैलेंज में बाजी मार ली, जबकि कप्तान स्टोक्स पीछे रह गए।
और पढ़िए - AUS vs SA: Nortje ने रफ्तार से दिया चकमा… खड़े रह गए Steven Smith, गेंद उड़ा ले गई गिल्लियां
आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं मैकुलम
आपको बता दें कि ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक शैली जबरदस्त हिट रही है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तानन मैकुलम एक आक्रामक बल्लेबाजी रहे हैं। उनकी कोचिंग में इस शैली में खेलते हुए इंग्लैंड को लगातार कामयाबी मिल रही है।
टेस्ट सीरीज में आगे है इंग्लैंड
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे है। रावलपिंडी में पहला मैच 74 रन से अपने नाम किया था, जबकि मुल्तान में दूसरा मैच 26 रन से जीता था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.