17 चौके 5 छक्के…टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही…ठोक डाले 208 रन
Mayank agarwal double century 208 run against Kerala in ranji trophy
Mayank agarwal: टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में हाहाकार मचा दिया है। उन्होंने केरला के खिलाफ पहली पारी में 208 रन बनाए। इस पारी में मयंक के बल्ले से 17 चौके और 5 छक्के निकले। उन्होंने कुल 360 गेंदों का सामना किया और 208 रन बनाकर टीम को संभाला।
कर्नाटका के कप्तान हैं मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल कर्नाटका टीम के कप्तान हैं और सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत करने आए थे। यह मुकाबला तिरुवंतपुरम में केरला और कर्नाटका के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला का आज तीसरा दिन है। जिसमें कर्नाटका की टीम खबर लिखे जाने तक 2 रनों से पीछे है।
और पढ़िए – अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, इतने विकेट चटकाकर मध्यप्रदेश की तोड़ डाली कमर
केरला ने पहली पारी में 342 रन बनाए
इस मैच में केरला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में केरला ने 10 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए थे। सचिन बेवी ने 141 रनों की पारी खेली। लास्ट में जलज सक्सेना ने 57 रन बनाकर टीम को 342 तक पहुंचा था।
क्रीज पर श्रेयस गोपाल
इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई कर्नाटका ने तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक 5 विकेट खोकर 340 रन बना लिए हैं। क्रीज पर श्रेयस गोपाल 31, जबकि शार्थ बीआर 3 रन बनाकर नाबाद हैं।
और पढ़िए – रहाणे की टीम पर भारी पड़ा दिल्ली का ये बॉलर, हवा में उड़ा दिया शतकवीर का स्टंप
करीब 10 महीने से बाहर हैं मयंक अग्रवाल
मंयक अग्रवाल ने साल 2018 में 26 दिसंबर को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 12 मार्च 2022 को अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ खेला था। करीब 9 महीने से वह टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी
मयंक अग्रवाल का क्रिकेट करियर
मयंक अग्रवाल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों की 36 इनिंग्स में 1488 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में मयंक का एवरेज 41.33 है। मयंक ने टेस्ट में दो दोरे शतक और 4 शतक जमाए हैं। उनके बल्ले से 6 फिफ्टी भी निकलीं।
मयंक का आईपीएल और वनडे क्रिकेट करियर
मयंक अग्रवाल ने पांच वनडे में 86, जबकि आईपीएल के 113 मैचों में 2331 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक टी20 में डेब्यू नहीं किया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.