ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में मैदान में बाधा डालने के लिए दुर्लभ अंदाज में आउट हो सकते थे। यह घटना ऑस्ट्रेलिया पारी के 17वें ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 22 गेंदों में 39 रन और चाहिए थे, जिसमें वेड स्ट्राइक पर थे और दूसरे छोर पर डेविड वार्नर थे। गेंदबाज मार्क वुड एक छोटी गेंद पर वेड फंस गए। पुल शॉर्ट खेला और गेंद हवा में चली गई।
गेंद वेड के हेलमेट के ऊपरी किनारे से टकराती हुई हवा में उछल गई। वुड कैच लेने के लिए दोड़े, मैथ्यू वेड ने अपने बाएं हाथ से मार्क वुड को रोकने की कोशिश की। अब क्रिकेट जगह में एक नई बहस छिड़ चुकी है। बटलर समेत तमाम इंग्लैंड के खिलाड़ी निराश थे कि मैथ्यू वेड ने जानबूझकर ऐसा किया है। ऑनफील्ड अंपायरों के बीच बातचीत हुई और काफी सोच विचार करने के बाद मैथ्यू वेड को नॉटआउट करार दिया गया।
अभीपढ़ें– AUS vs ENG: ‘जासूस’ बनकर स्टेडियम में घुसे टीम इंडिया के खिलाड़ी, रोहित को देंगे रिपोर्ट!
मैच में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 16 रन की चाहिए था। मैथ्यू वेड 15 गेंद में 21 रन बनाकर इसी ओवर में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाया और 8 रन से मुकाबला गंवा बैठा।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें