---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Manchester United: फुटबॉल मैच में भयानक लड़ाई, Casemiro ने विरोधी टीम के खिलाड़ी का दबा दिया गला

नई दिल्ली: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शनिवार को प्रीमियर लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। रेड डेविल्स मैच में हावी रहे औऱ ब्रूनो फर्नांडीस ने 7 वें मिनट में पेनल्टी को गोल दागा। हॉफ टाइम तक मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 1-0 की […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Feb 6, 2023 11:23
man utd

नई दिल्ली: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शनिवार को प्रीमियर लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। रेड डेविल्स मैच में हावी रहे औऱ ब्रूनो फर्नांडीस ने 7 वें मिनट में पेनल्टी को गोल दागा। हॉफ टाइम तक मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी।

दूसरे हाफ में मार्कस रैशफोर्ड ने गोल कर युनाइटेड की बढ़त को दोगुना कर दी। लेकिन मैच में दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। माहौल गर्म हो गया। 70वें मिनट में पैलेस के जेफरी श्लप्प ने यूनाइटेड विंगर एंटनी को पिच से धक्का दे दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

कासेमिरो ने विल ह्यूज की पकड़ी गर्दन

मैदान में तनाव फैल गया और श्लुप्प और एंटनी दोनों को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया। कासेमिरो ने तो विल ह्यूज की गर्दन पकड़ लिया और दबा दिया। करीब से जांच करने पर यह पाया गया कि हाथापाई के दौरान कासेमिरो का हाथ विल ह्यूज की गर्दन पर था। जिसके बाद उन्हें रेड कॉर्ड दिया गया।

और पढ़िए19 साल की उम्र में DSP बना पाकिस्तान का ये तूफानी बॉलर…शेयर की फोटो

---विज्ञापन---

कासेमिरो युनाइटेड के अगले तीन घरेलू मैचों में नहीं खेल पाएंगे। डिफेंडर यूरोपा लीग में एफसी बार्सिलोना के खिलाफ उपलब्ध रहेगा।

और पढ़िए6,6,6,6,6,6 इफ्तिखार अहमद ने Babar Azam की टीम को जमकर धोया, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, देखें वीडियो

टेन हैग ने मैच के बाद कहा, “घटना होने तक पहले 70 मिनट वास्तव में हम उच्च स्तर के थे और फिर आप देखते हैं कि यह टीम एक-दूसरे के लिए खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘टीम के लिए यह काफी अच्छा जज्बा है और जब हमारा कोई खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो सकता है तो वे इसे स्वीकार नहीं करते।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 05, 2023 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें