TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

भारी पड़ रही महिला फुटबॉलर को Kiss, लुइस रुबियल्स को मिल सकती है इतने साल की सजा

Luis Rubiales FIFA World Cup Kiss Scandal: पिछले दिनों फीफा वुमंस वर्ल्ड कप के दौरान Kiss कंट्रोवर्सी सामने आई थी। स्पेन के फुटबॉल प्रमुख लुइस रुबियल्स ने मैच के बाद विश्व कप खिलाड़ी जेनी हर्मोसो को चूमकर बवाल मचा दिया था। उन्हें अब ये हरकत भारी पड़ गई है। स्पेन के फुटबॉल प्रमुख के पद […]

Luis Rubiales Kiss Controversy
Luis Rubiales FIFA World Cup Kiss Scandal: पिछले दिनों फीफा वुमंस वर्ल्ड कप के दौरान Kiss कंट्रोवर्सी सामने आई थी। स्पेन के फुटबॉल प्रमुख लुइस रुबियल्स ने मैच के बाद विश्व कप खिलाड़ी जेनी हर्मोसो को चूमकर बवाल मचा दिया था। उन्हें अब ये हरकत भारी पड़ गई है। स्पेन के फुटबॉल प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के पांच दिन बाद लुइस रुबियल्स शुक्रवार को यौन उत्पीड़न के मामले में जज के सामने पेश हुए। इस बीच विश्व कप विजेता फुटबॉलरों ने कहा है कि वे नेशनल टीम का बहिष्कार जारी रखेंगी। जांच का नेतृत्व कर रहे न्यायाधीश फ्रांसिस्को डी जॉर्ज द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद जब रुबियल्स मैड्रिड की ऑडियंसिया नेशनल अदालत से बाहर निकले तो दर्जनों पत्रकार वहां मौजूद थे। हालांकि रुबियल्स ने प्रेस से बात नहीं की।

दावा- सहमति से हुआ था किस

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बंद कमरे में सुनवाई की गई। हर्मोसो को बाद में गवाही देने के लिए भी बुलाया जाएगा। सुनवाई के दौरान रुबियल्स ने एक बार फिर कहा कि ये Kiss सहमति से हुआ था। इस बीच, सरकारी अभियोजकों ने न्यायाधीश से कहा कि जब जांच चल रही हो तो रूबियल्स को हर्मोसो के 500 मीटर के भीतर जाने और किसी भी माध्यम से उसके साथ बातचीत करने पर प्रतिबंध लगाया जाए। इससे पहले रुबियल्स ने फाइनल में स्पेन की ओर से इंग्लैंड को हराने के बाद विश्व मीडिया के सामने मिडफील्डर को जबरन चूमने पर नाराजगी जताई थी।

चार साल तक की मिल सकती है सजा

रुबियल्स उस समय स्पेन के RFEF फुटबॉल महासंघ के प्रमुख थे। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि ये सहमति से हुआ था। हालांकि दूसरी ओर हर्मोसो ने कहा है कि ऐसा नहीं था। इससे उसे 'हमले का शिकार' जैसा महसूस हुआ। स्पैनिश दंड संहिता के हालिया सुधार के तहत बिना सहमति के 'किस' को यौन हमला माना जा सकता है। सरकारी अभियोजकों के कार्यालय के सूत्रों ने कहा है कि अगर रुबियल्स को दोषी पाया गया तो उन्हें जुर्माने से लेकर चार साल की जेल तक की सजा हो सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---