TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

W W W..Wanindu Hasaranga ने गेंद से बरपाया कहर, दिग्गज खिलाड़ियों को आउट कर ले ली खतरनाक हैट्रिक, देखें वीडियो

LPL T20 2022: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में मंगलवार को कैंडी फेलकॉन्स और कोलंबो स्टार्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में कैंडी फेलकॉन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में कोलंबो स्टार्स 90 रन पर ही ऑलआउट हो गई। कैंडी […]

LPL 2022 Wanindu Hasaranga Hat Trick
LPL T20 2022: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में मंगलवार को कैंडी फेलकॉन्स और कोलंबो स्टार्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में कैंडी फेलकॉन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में कोलंबो स्टार्स 90 रन पर ही ऑलआउट हो गई। कैंडी फेलकॉन्स की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने निभाई। जिन्होंने इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए और कोलंबो स्टार्स की हालत खराब कर दी। और पढ़िएW W W..Wanindu Hasaranga ने गेंद से बरपाया कहर, दिग्गज खिलाड़ियों को आउट कर ले ली खतरनाक हैट्रिक, देखें वीडियो      

वानिंदु हसरंगा ने ऐसे ली हैट्रिक

कैंडी फेलकॉन्स के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कोलंबो के खिलाफ सातवें ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल कर दिखाया। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने अपने ही देश के दिग्गज दिनेश चांदीमल को चलता किया। इसके बाद अगली गेंद पर बेनी हॉवेल का विकेट चटकाया। ओवर की 5वीं गेंद पर सीखुगे प्रसन्ना को आउट कर इस गेंदबाज ने हैट्रिक पूरी कर ली। टूर्नामेंट में वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इसके अलावा उन्होंने एक और विकेट झटका और 3 ओवर में मात्र 14 रन देकर 4 विकेट झटके।   और पढ़िएIND vs BAN: Siraj ने बैटर को दिया ‘गच्चा’…पड़कर अंदर आई गेंद ने कर दिया खेल, देखें  

ये रहा मैच का लेखा जोखा

हम्बनतोता के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलंबो स्टार्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैंडी फाल्कंस ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 199 रन बनाए। कैंडी फाल्कंस की तरफ से आंद्रे फ्लेचर ने 102 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्टार्स की पूरी टीम 14.3 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.