TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Japan Open 2023: लक्ष्य सेन को जापान ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार, भारतीय चुनौती खत्म

Japan Open 2023: भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन जापान ओपन के सेमीफाइनल में हार गए। लक्ष्य सेन को जॉनाथन क्रिस्टी ने सेमीफाइनल में तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में हराया। विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और विश्व में 13वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टी से […]

Japan Open 2023: भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन जापान ओपन के सेमीफाइनल में हार गए। लक्ष्य सेन को जॉनाथन क्रिस्टी ने सेमीफाइनल में तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में हराया। विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और विश्व में 13वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टी से 15-21 21-13 16-21 से हार गए। यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय सेन के बाहर होने से भारत की जापान ओपन में चुनौती भी समाप्त हो गई। सेन ने इस महीने के शुरू में कनाडा ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था। मैच से पहले दोनों के बीच आमने-सामने की गिनती 1-1 थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस रोमांचक मुकाबले में अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया। इंडोनेशिया के जॉनाथन क्रिस्टी ने शुरुआत में गलतियां की जिनका फायदा उठाकर सेन ने 7-4 से बढ़त हासिल कर ली। लेकिन बाद में सेन ने भी गलतियां की जिसका फायदा उठाकर क्रिस्टी ने स्कोर बराबर कर दिया। मैच में लक्ष्य सेन ने कुछ कमाक के स्मैश और ड्रॉप शॉट खेले। दो सेट तक मुकाबला बराबरी का था। तीसरे सेट में इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने कंट्रोल दिखाया और 16-21 से सेट को अपने नाम किया। वहीं, इसके पहले फॉर्म में चल रही सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ओलंपिक चैम्पियन चीनी ताइपै के ली यांग और वांग चि लान ने 21 – 15, 23 – 25, 21 – 16 से मात दी ।


Topics:

---विज्ञापन---