TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव समेत खेल जगत ने इस खास अंदाज में दी कपल को बधाई

KL Rahul Athiya Shetty Wedding:भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। चार साल से इन दोनों के रोमांस के चर्च हर जगह थे और लंबे समय से इनकी शादी के कयास लगाए जा रहे थे जो कि आखिरकार संपन्न हो गई। इन […]

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Virat Kohli
KL Rahul Athiya Shetty Wedding:भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। चार साल से इन दोनों के रोमांस के चर्च हर जगह थे और लंबे समय से इनकी शादी के कयास लगाए जा रहे थे जो कि आखिरकार संपन्न हो गई। इन दोनों की शादी के बाद सोशल मीडिया पर नए कपल को बधाई देने का दौर शुरू हो गया और भारतीय टीम के कई सितारों ने अपने साथी को खास अंदाज में बधाई दी।

KL Rahul और Athiya Shetty को इस अंदाज में दी गई बधाई

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के संपन्न होने का ऐलान खुद अथिया के पिता और बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी ने किया। उनके ऐलान के बाद केएल ने अथिया के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट भी लिखा। इस पर विराट कोहली, सानिया मिर्जा समेत कई खिलाड़ियों ने रिएक्ट किया। कोहली ने इंस्टाग्राम पर रिप्लाई करते हुए बधाई लिखा और उनसे आगे दिल भी बनाए। वहीं इसके अलावा सानिया मिर्जा ने भी लिखा कि ' दोनों शानदार लोगों को बधाई।' और पढ़िए -राहुल-अथिया की शादी में ठुमके नहीं लगा पाएंगे रोहित-विराट, लेकिन ये क्रिकेटर मचाएंगे धमाल [caption id="attachment_136040" align="aligncenter" ] virat kohli reaction to KL Rahul Athiya Wedding[/caption] टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई केएल राहुल और अथिया शेट्टी, आपको इस सबके खूबसूरत पार्टनरशिप की ढेर सारी बधाई।' इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर केएल राहुल और अथिया शेट्टी को शादी की बधाई दी। हरभजन ने लिखा, 'मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं क्योंकि आप अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वाहेगुरु आपको अपार प्यार और खुशियां प्रदान करें।' सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा, 'आप दोनों को बधाई हो, आप दोनों को एक बहुत ही खुशहाल वैवाहिक जीवन और जीवन भर साथ रहने की शुभकामनाएं।' और पढ़िए -KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: एक-दूजे के हुए अथिया शेट्टी और केएल राहुल, IPL के बाद होगा रिसेप्शन

मैं केवल फादर बना रहना चाहता हूं- सुनील शेट्टी

वहीं शादी के बाद सुनील शेट्टी ने कहा कि- 'मैं केवल फादर बना रहना चाहता हूं। (फादर) यह काम मैं काफी अच्छा कर लेता हूं। सभी लोगों का दिल से शुक्रिया। रिसेप्शन कब होगा इस सवाल पर सुनील ने कहा कि आईपीएल के बाद इसके होने की संभावना है।जानकारी के मुताबिक शादी में कुल करीब 100 लोग ही शामिल हुए। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.