TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

कीरोन पोलार्ड ने लगाए गगनचुंबी छक्के, गेंद स्टेडियम से बाहर सड़क पर गिरी, देखें Video

Kieron Pollard Six: इंटरनेशनल लीग टी20 में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और एमआई अमीरात टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड पूरे रंग में नजर आ रहे हैं, पोलार्ड ने डेजर्ट वाइपर्स टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली, पोलार्ड इस मैच में इतनी पॉवर हिंटिंग कर रहे थे कि उनके दो छक्के तो स्टेडियम के बाहर सड़क पर […]

kieron pollard hit stormy sixes
Kieron Pollard Six: इंटरनेशनल लीग टी20 में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और एमआई अमीरात टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड पूरे रंग में नजर आ रहे हैं, पोलार्ड ने डेजर्ट वाइपर्स टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली, पोलार्ड इस मैच में इतनी पॉवर हिंटिंग कर रहे थे कि उनके दो छक्के तो स्टेडियम के बाहर सड़क पर गिरे।

पोलार्ड की ताबड़तोड़ फिफ्टी

इंटरनेशनल लीग टी20 में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम MI अमीरात खेल रही है, जिसकी कप्तानी पोलार्ड कर रहे हैं। पोलार्ड आईपीएल में भी मुंबई से जुड़े रहे हैं। डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में MI अमीरात ने 157 रनों से शानदार जीत दर्ज की। और पढ़िएटेस्ट सीरीज से पहले पत्नी संग स्वामी दयानंद गिरी आश्रम पहुंचे Virat Kohli, फैंस बोले- सेंचुरी पक्की और पढ़िएसुरेश रैना से बोली हरमनप्रीत कौर Thank you bhai ‘आपकी यह बात बहुत मायने रखती है’

पोलार्ड के छक्के स्टेडियम से बाहर

इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 2 छक्के तो ऐसे लगाए जो शारजाह स्टेडियम से बाहर चले गए, गेंद जैसे ही बाउंड्री पर करके सड़क पर गिरी तो एक युवक गेंद को उठाकर भाग निकला। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोलार्ड ने 263.15 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए चार छक्के लगाए। बता दें कि मैच में कीरोन पोलार्ड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में रनों का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 84 रनों पर ऑलआउट हो गई। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.