ISL 2022: भारतीय फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL 2022) एक बार फिर से 9वें सीजन के साथ वापस आ गया है। आईएसएल 2022-23 की शुरूआत आज यानि 7 अक्टूबर 2022 से होगी। टूर्नामेंट में इस साल 11 टीमें भाग ले रही है। पहला मैच पिछले साल के रनर-अप केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा।
अभीपढ़ें– Women's Asia Cup 2022: जीत का चौका जड़ने पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम, जानें कब और कैसे देख सकेंगे मैच
ISL 2022: हर टीम खेलेगी 20 लीग मैच
इंडियन सुपर लीग में इस साल सभी 9 टीमें कुल 20 लीग मैच खेलेगी। जिसमें 10 मैच टीम अपने होम ग्राउंड पर खेले जाएंगे और बाकी 10 बाहर खेले जाएंगे। मैच दो स्लॉट में होंगे। जिसमें पहला स्लॉट 5: 30 बजे का होगा और दूसरा स्लॉट 7:30 बजे का होगा। एक दिन में दो या फिर एक मैच आयोजित किया जाएगा।
Indian Super League 2022: यहां लाइव देख सकेंगे मैच
इससे पहले लीग चरण के अंत में शीर्ष चार टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती थीं, लेकिन आईएसएल के आगामी सीजन में सेमीफाइनलिस्ट तय करने के लिए एलिमिनेटर मैच भी शामिल होंगे। शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश कर जाएंगी। वहीं, बाकी दो स्थानों का फैसला तीसरे और छठे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच मैच और चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच मैच के विजेता से होगा।
एलिमिनेशन-1 के विजेता (तीसरे बनाम छठे) का सामना सेमीफाइनल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना एलिमिनेटर 2 (चौथे बनाम पांचवें) के विजेता से होगा। सेमीफाइनल में जीतने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मैच होगा।
ISL 2022 Schedule: पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करेंअभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें