TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

IND vs WI: किशन-गिल का वेस्टइंडीज में जलवा, तोड़ डाला युवी-डीके का रिकॉर्ड, 10 दिग्गज रह गए पीछे

Ishan Kishan Shubman Gill: टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में वेस्ट इंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर्स शुभमन गिल और ईशान किशन ने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों बल्लेबाज ने मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली। इंडीज में इंडिया की सबसे बड़ी पार्टनरशिप तीसरे वनडे में शुभमन […]

Ishan Kishan Shubman Gill
Ishan Kishan Shubman Gill: टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में वेस्ट इंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर्स शुभमन गिल और ईशान किशन ने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों बल्लेबाज ने मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली।

इंडीज में इंडिया की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

तीसरे वनडे में शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों पुराने रंग में नजर आए। गिल ने 92 गेंदों में 85 और किशन ने 64 गेंदों में 74 रनों की जोरदार पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की पार्टनरशिप की, जो वेस्टइंडीज में भारतीय टीम की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। गिल और किशन ने युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक के 135 रनों के पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ा है। युवराज और दिनेश ने 2009 में यह पार्टनरशिप की थी। ये भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बिना सेंचुरी के कर दिया कमाल ईशान किशन ने 64 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ शानदार चौके और तीन जबरदस्त छक्के लगाए। वहीं शुभमन गिल भी इस मैच में अपनी पुरानी लय पकड़ते नजर आए। गिल ने 92 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 शानदार चौके लगाए।

वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की पांच सबसे बड़ी पार्टनरशिप

  • ईशान किशन-शुभमन गिल 143 रन
  • दिनेश कार्तिक-युवराज सिंह 135 रन
  • शिखर धवन-अजिंक्य रहाणे 132 रन
  • राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली 130 रन
  • श्रेयस अय्यर-विराट कोहली 125 रन
  • राहुल द्रविड़-मोहम्मद कैफ 123 रन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.