TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL auction: इस दिग्गज क्रिकेटर ने बेन स्टोक्स को बताया खतरनाक खिलाड़ी, CSK के लिए निभा सकते हैं बड़ा रोल

IPL auction: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को आईपीएल ऑक्शन में CSK ने 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है, बताया जा रहा है कि चेन्नई उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है। वहीं उनकी खरीददारी पर ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि स्टोक्स […]

ben stokes dangerous cricketer
IPL auction: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को आईपीएल ऑक्शन में CSK ने 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है, बताया जा रहा है कि चेन्नई उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है। वहीं उनकी खरीददारी पर ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि स्टोक्स काफी खतरनाक प्लेयर हैं।

फिंच ने स्टोक्स को बताया खतरनाक खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान आरोन फिंच ने बेन स्टोक्स को खतरनाक प्लेयर बताया है, उनका कहन है कि स्टोक्स किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी, लेकिन उन्हें 16 करोड़ 25 लाख रुपए में गया है, जो उनकी काबिलियत को साबित करता है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि चेन्नई का अनुभवी खिलाड़ियों के पीछे जाने का इतिहास रहा है, यह जानने के लिए कि वे क्या चाहते हैं। और जब आप बाकी टीम के साथ उनकी तारीफ करते हैं, तो यह बहुत संतुलित होता है जब आप उस विश्व स्तरीय ऑलराउंडर को वहां देखते हैं। और पढ़िए - NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी एक कार्यक्रम में आरोन फिंच ने कहा कि बेन स्टोक्स अपने दिन पर किसी भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। क्योंकि वह शानदार बल्लेबाज हैं, जबकि उनके टी-20 क्रिकेट में उनके चार ओवर किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं। हाल के विश्वकप मैचों में यह देखने को मिला है। और पढ़िए - IPL Auction 2023: 50 लाख में बिके 40 साल के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा, इस टीम ने दिया साथ

चेन्नई के सबसे महंगे प्लेयर

एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने उन्हें आईपीएल में तीसरे संयुक्त-उच्चतम वेतन के लिए चुना है, जो कि 2022 की मेगा नीलामी में दीपक चाहर के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा भुगतान की गई राशि को पार कर गया है। यानि बेन स्कोक्स चेन्नई के सबसे महंगे प्लेयरों में से एक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल CSK ने रविंद्र जड़ेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फिर से महेंद्र सिंह धोनी को ही कप्तान बना दिया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है, ऐसे में CSK एक अच्छे कप्तान की तलाश में हैं, जिससे माना जा रहा है कि स्टोक्स को चेन्नई कप्तानी भी सौंप सकती है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: