IPL 2023: अश्विन को ओपनिंग करते देख चौंके फैंस, 10 साल पहले भी हो चुका है ऐसा, जानिए उस मैच में क्या हुआ था
IPL 2023 RR vs PBKS Ravichandran Ashwin
नई दिल्ली: आईपीएल में कब कौनसा सरप्राइज सामने आ जाए कहा नहीं जा सकता। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 198 रनों का लक्ष्य दिया। जब आरआर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तो फैंस रविचंद्रन अश्विन को देखकर चौंक गए।
फैंस रह गए हैरान
अश्विन को ओपनिंग पर आते और बल्ला थामे देख फैंस हैरान रह गए। सभी को उम्मीद थी कि जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ही ओपनिंग करेंगे, लेकिन अश्विन ने बड़ा सरप्राइज दे दिया। हालांकि वे ओपनिंग में फ्लॉप रहे और 4 गेंद खेलकर डक पर आउट हो गए। वहीं यशस्वी जयसवाल 8 गेंदों में 11 रन ही बना सके। तीसरे स्थान पर उतरे जोस बटलर 11 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अश्विन ने आईपीएल में ओपनिंग की है।
और पढ़िए - IPL 2023: ‘उमरान मलिक ने कहा था तीन छक्के मारूंगा…’, चहल ने किया खुलासा
2013 में भी कर चुके हैं ओपनिंग
इससे पहले वह 2013 में एक मैच में ओपनिंग कर चुके हैं। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरे अश्विन ने माइकल हसी के साथ ओपनिंग की, लेकिन वे उस वक्त भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। अश्विन ने 13 गेंदों में 11 रन बनाए थे। जिसमें दो चौके शामिल रहे।
बटलर की चोट हो सकती है वजह
हालांकि अश्विन ने ओपनिंग क्यों की, इसके पीछे की वजह बटलर की चोट को बताया जा रहा है। बटलर आखिरी ओवर में कैच लेने के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए थे। कैच पकड़ते समय बटलर की अंगुली चोटिल हो गई थी, जिसकी वजह से वह ओपनिंग करने नहीं आए। हालांकि इस बारे में टीम मैनेजमेंट ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.