TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IPL 2023: सम्मान या छोड़ दिया चांस? अश्विन ने धवन को नहीं किया रनआउट, देखते रह गए बटलर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर अपने दिमाग और परिस्थिति के अनुसार चाल चलने के लिए जाने जाते हैं। अश्विन इससे पहले मांकडिंग के लिए भी चर्चित रहे थे। जिसके बाद इसे लेकर बहस भी छिड़ गई थी। हालांकि अश्विन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विपक्षी टीम के कप्तान […]

IPL 2023 RR vs PBKS Ravichandran Ashwin Shikhar Dhawan Jos Buttler
नई दिल्ली: अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर अपने दिमाग और परिस्थिति के अनुसार चाल चलने के लिए जाने जाते हैं। अश्विन इससे पहले मांकडिंग के लिए भी चर्चित रहे थे। जिसके बाद इसे लेकर बहस भी छिड़ गई थी। हालांकि अश्विन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विपक्षी टीम के कप्तान शिखर धवन को रनआउट करने का चांस मिस कर दिया। अब ये उन्होंने धवन की रेस्पेक्ट करते हुए जानबूझकर किया या उनसे चांस ही मिस हो गया, यह कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अश्विन ने इसे लेकर एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं।
और पढ़िए - RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के Prabhsimran Singh ने मचाया गदर, लगाए शानदार चौके-छक्के, देखें Video

सातवें ओवर में दिखा नजारा

ये नजारा पंजाब किंग्स की पारी के दौरान सातवें ओवर में देखने को मिला। अश्विन जैसे ही स्ट्राइकर एंड पर खड़े प्रभसिमरन सिंह को इस ओवर की चौथी गेंद डालने आए वे आगे बढ़े और जैसे ही उन्होंने गेंद डालने की कोशिश की, अचानक रुक गए। इसी दौरान शिखर धवन भी क्रीज छोड़ चुके थे। ऐसे में अश्विन के पास उन्हें रनआउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ये चांस छोड़ दिया। इस तरह महज 15 रन बनाकर खेल रहे शिखर धवन आउट होने से बच गए। इसके बाद धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 56 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 86 रन ठोके। वहीं अश्विन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट निकाला।
और पढ़िए - IPL 2023: ‘उमरान मलिक ने कहा था तीन छक्के मारूंगा…’, चहल ने किया खुलासा

देखते रह गए बटलर

अश्विन के इस चांस को छोड़ने के बाद बाउंड्री लाइन के पास खड़े जोस बटलर देखते ही रह गए। दरअसल, अश्विन ने आईपीएल में बटलर को आउट करके ही मांकडिंग की बहस को जन्म दिया था। तब अश्विन पंजाब किंग्स और बटलर रॉयल्स के लिए खेलते थे। हालांकि अब दोनों एक ही टीम में खेलते हैं। हालांकि अश्विन इससे पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि नॉन-स्ट्राइकर का जल्दी क्रीज छोड़ना अनुचित है। गेंदबाज के छोर पर बल्लेबाजों को रन आउट नहीं करने का निर्णय करियर को खत्म करने वाला प्रभाव पैदा कर सकता है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.