नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के तहत रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच भिड़ंत में आरसीबी को बड़ा झटका लग गया। आरसीबी के गेंदबाज रीस टॉपले फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। वे दर्द से बुरी तरह कराहे और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
टॉपले ने बॉल को आगे नहीं जाने दिया
ये नजारा आठवें ओवर में देखने को मिला। कर्ण शर्मा ने तिलक वर्मा को गेंद डाली तो उन्होंने इसे थर्ड मैन की ओर मोड़ दिया, लेकिन शॉर्ट पर लगे फील्डर रीस टॉपले ने डाइव लगाते हुए बेहतरीन फील्डिंग की और गेंद को बाउंड्री लाइन तक जाने से रोक लिया। उनके इस एफर्ट में ग्राउंड की मिट्टी तक उखड़ गई, लेकिन उन्होंने बॉल को आगे नहीं जाने दिया। बॉल रोकने के बाद टॉपले बुरी तरह दर्द से कराहने लगे। उन्होंने पैर को ऊपर-नीचे पटकना शुरू कर दिया। इसके बाद तुरंत फीजियो को बुलाया गया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। टॉपले अपना कंधा पकड़ते हुए बाहर जाते दिखे।
और पढ़िए - IPL 2023, RCB vs MI Match 5: कोहली-डु प्लेसिस की ‘विराट’ पारी, बेंगलुरु ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को 8 विकेट से हराया
आरसीबी के लिए ये न केवल गेंदबाज बल्कि एक बेहतरीन फील्डर के रूप में भी बड़ा झटका साबित होगा। इससे पहले टॉपले ने शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए इसी जगह सूर्यकुमार यादव का चौका रोका था। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 2 ओवर किए और 14 रन देकर 1 विकेट चटकाया। टॉपले ने घातक बल्लेबाज और आईपीएल डेब्यू करने वाले एमआई के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को बोल्ड मार पवेलियन भेजा। कैमरून ने चार गेंदों में 5 रन बनाए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें