IPL 2023: वाइड और नो बॉल के लिए रिव्यू लेने पर हर्षल पटेल ने उठाए सवाल, कहा- नहीं मिलेगा 100 प्रतिशत सही फैसला
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने वाली है। इस साल इस टूर्नामेंट में कई नए नियम लागू किए जाएंगे। जिसमें अब गेंदबाज या बल्लेबाज वाइड के लिए भी रिव्यू ले सकेंगे। इस रुल को लेकर एकतरफ जहां फैंस उत्साहित हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस पर नाराजगी जताई है।
इससे सटीक निर्णय लेने में दिक्कत होगी- हर्षल पटेल
हर्षल ने आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स कैंप में शामिल होने से पहले ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा कि “तकनीक निश्चित रूप से उन स्थितियों में सहायक हो सकती है जहां आप काले और सफेद को अलग कर सकते हैं, लेकिन ये गेंदें हमेशा ग्रे होने वाली हैं, विशेष रूप से वाइड-बॉल लाइनें। क्योंकि आप वास्तव में ये नहीं तय कर सकते कि बल्लेबाज कितना आगे बढ़ा है।'
हर्षल ने आगे ये भी कहा कि ' आप जज नहीं कर पाएंगे कि बल्लेबाज ने कितना मूव किया, क्या गेंद उसकी पहुंच के अंदर थी या नहीं और गेंद का एंगल क्या था। दाएं हाथ का गेंदबाज किस एंगल से गेंदबाजी करता है और बाएं हाथ का गेंदबाज किस एंगल का प्रयोग करता है, उसमें एक काफी बड़ा अंतर होगा। मुझे नहीं पता कि जब फैसला लिया जाएगा तो इन सारे फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाएगा या नहीं।' हर्षल के मुताबिक इससे सटीक निर्णय नहीं मिलेगा।
वुमेंस प्रीमियर लीग में लागू हुआ था नियम
दरअसल हाल ही में संपन्न हुए वुमेंस आईपीएल में वाइड और नो बॉल के लिए भी डीआरएस के नियम को लागू किया गया था और खिलाड़ियों ने इसका काफी प्रयोग भी किया था। वही नियम आईपीएल 2023 में भी लागू हो रहा है। टी20 के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब नो बॉल और वाइड के लिए डीआरएस लेने का नियम लागू किया गया है। इस नियम का सबसे पहले उपयोग मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ सीजन के पहले ही मैच में किया था और अंपायर को अपना वाइड का फैसला बदलना पड़ा था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.