TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IPL 2023 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर, टॉप 5 में हुई अर्शदीप सिंह की एंट्री

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 का रोमांच चरम पर है। गुरुवार को पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच लीग का 18वां मुकाबला हुआ है। इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कुल 4 मैच खेलते हुए 9 विकेट […]

IPL 2023 Purple Cap Arshdeep Singh's entry in top five Bowler
IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 का रोमांच चरम पर है। गुरुवार को पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच लीग का 18वां मुकाबला हुआ है। इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कुल 4 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाए हैं, जबकि पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल बने हुए हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट निकाले हैं। 18वें मुकाबले में गुजरात टीम के अल्जारी जोसेफ ने भी 1 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने इस सीजन कुल 7 विकेट चटका लिए है। वहीं, अर्शदीप सिंह पांचवें स्थान पर कुल 7 विकेट के साथ ही मौजूद है। और पढ़िए - ‘मैं वनडे विश्वकप 2023 जीतने के लिए बेताब हूं’, दोबारा न्यूजीलैंड से खेलना चाहता है ये दिग्गज

14 मैचों के बाद पर्पल कैप की लिस्ट (IPL 2023 Purple Cap)

युजवेंद्र चहल, मैच 4- विकेट 10 राशिद खान, मैच 4- विकेट 9 मार्क वुड, मैच 3- विकेट 9 अल्जारी जोसेफ, मैच 4- विकेट-7 अर्शदीप सिंह, मैच 4- विकेट 7 और पढ़िए - IPL 2023 Orange Cap: ऑरेंज कैप की रेस में उलटफेर, टॉप पांच में हुई शुभमन गिल की एंट्री

क्या है पर्पल कैप, यह किसे दिया जाता है?

पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

पिछली बार किसे दिया गया था पर्पल कैप?

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.