TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2023 Playoffs: गुजरात टाइटंस की जगह लगभग पक्की, समझें सभी टीमों का समीकरण

IPL 2023 Playoffs: आईपीएल में अब प्लेऑफ के लिए जंग शुरू हो गई है। सिर्फ 15 लीग मैच और बचे हैं। इसके बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। प्लाइंट टेबल में सबसे उपर गुजरात टाइटंस है। गुजरात के 11 मैचों में 16 पॉइंट्स हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस की जगह प्लेऑफ में पक्की मानी जा […]

IPL 2023 Playoffs: आईपीएल में अब प्लेऑफ के लिए जंग शुरू हो गई है। सिर्फ 15 लीग मैच और बचे हैं। इसके बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। प्लाइंट टेबल में सबसे उपर गुजरात टाइटंस है। गुजरात के 11 मैचों में 16 पॉइंट्स हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस की जगह प्लेऑफ में पक्की मानी जा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अब चेन्नई 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ क्वालिफिकेशन से सिर्फ एक जीत दूर है।

मुंबई इंडियंस ने पकड़ी रफ्तार

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद पॉइंट्स टेबल में सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई के अभी 11 अंक हैं और उन्हें 3 मुकाबले और खेलने हैं, ऐसे में उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस 61 फीसदी पर अब पहुंच गए हैं।

रेस में बनी है RCB और KKR

टेबल में चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है। लखनऊ के 11 पॉइंट्स हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी जबरदस्त तरीके से रेस में बनी हुई हैं। राजस्थान 11 मैच में 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान के अभी 25 फीसदी, केकेआर के 23 फीसदी और आरसीबी के 22 फीसदी चांस बने हुए हैं। पंजाब किंग्स के अभी 14 फीसदी चांस हैं, लेकिन उन्हें अपने मुकाबले जीतने के साथ अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

DC और SRH हुई लगभग बाहर

हैदराबाद और दिल्ली की टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हैदराबाद के 10 मैच में 8 अंक हैं। वहीं दिल्ली टेबल में सबसे नीचे हैं। दिल्ली के 11 मैचों में मात्र 8 अंक हैं।


Topics:

---विज्ञापन---