IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुपए की मोटी रकम लगाकार खरीदा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ग्रीन का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, कैमरून ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए, जिसके बाद Mumbai Indians ने उन्हें स्पेशल बधाई दी है।
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में भी आते ही गदर मचा दिया। पहले उन्होंने शानदार ऑफ कटर गेंद डालकर डियूनिज को आउट किया। वहीं इसके बाद जब वेरेन और मार्को येनसन दमदार पार्टनर्शीप बना रहे थे तब उन दोनों को धारदार गेंद से चकमा दिया। जिसके बाद उन्होंने रबाडा और लुंगी नगीदी को तो क्लीन बोल्ड कर दिया और अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए। ग्रीन की इस स्पेल की ही बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
वहीं इस बार ग्रीन के आने से मुंबई की टीम भी मजबूत नजर आ रही है, उन्हें कीरोन पोलार्ड का विकल्प मान जा रहा है, क्योंकि कैमरून ग्रीन शानदार बैटिंग के साथ बॉलिंग भी कर सकते हैं, जबकि वह ओपनिंग से लेकर 7वें नंबर तक पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। ऐसे में ग्रीन आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए अहम रोल निभाते नजर आ सकते हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें