IPL 2023: आईपीएल 2023 में कोई गेंद से कमाल दिखा रहा है तो कोई बल्ले से धमाल मचा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं। 34 मैचों के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो वॉर्नर 44 चौकों के साथ टॉप पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर फॉफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने इस सीजन 33 चौके लगाए हैं।
IPL 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर- 44
फाफ डु प्लेसिस- 33
डेवोन कॉनवे- 32
यशस्वी जायसवाल- 32
शिखर धवन- 32
शानदार फॉर्म में हैं डेविड वॉर्नर, टीम का प्रदर्शन निराशाजनक
डेविड वॉर्नर इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें पिछले सीजन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जाने दिया था। ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीनियर खिलाड़ी पर भरोसा जताया और कप्तानी का जिम्माद सौंपा। भले ही दिल्ली इस सीजन प्वाइँट टेबल में सबसे नीचे हैं, लेकिन कप्तान वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों में शुमार हैं। उन्होंने 7 मैचों में कुल 306 रन बनाए हैं।