IPL 2023 MI vs GT: लखनऊ को 81 रनों से रौंदकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची मुंबई इंडियंस, जीते के हीरो बने मधवाल
IPL 2023 LSG vs MI Live Score Eliminator
IPL 2023 MI vs GT: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में मुबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही अब रोहित शर्मा की टीम दूसरे क्वालिफायर में पहुंच गई है। जहां 26 तारीख को वह गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। अगर उसमें भी मुंबई इंडियंस जीत जाती है तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल खेला जाएगा।
और पढ़िए - ENG vs IRE Test: इंग्लैंड टीम में अचानक शामिल हुआ ये अनजान खिलाड़ी, 47 मैच में चटका चुका है 162 विकेट
मुंबई की जीत के हीरो आकाश मधवाल रहे, जिन्होंने 3.3 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
अगर मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 23 गेंद पर 41 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद पर 33 रनों की शानदार पारी खेली थी। अंत में नेहाल वढेरा ने 12 बॉल पर 23 रन बनाकर टीम को 188 रन तक पहुंचाया था।
183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए दूसरे ओवर में प्रेरक माकंड के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद चौथे ओवर में काइल मेयर्स भी आउट हो गए। हालांकि मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ की वापसी कराई, लेकिन दूसरे बल्लेबाजों से उन्हें साथ नहीं मिला। लिहाजा लखनऊ की टीम 20 ओवर में सिर्फ 101 रन ही बनाई और 81 रनों से हार गई।
और पढ़िए - IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसे हार गई गुजरात टाइटंस की टीम? विजय शंकर ने बताई वजह
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), क्रुणाल पांड्या (सी), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.